Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! पिछले 24 घंटे में 1206 लोगों की कोरोना से मौत , संक्रमितों के आंकड़े में फिर वृद्धि शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! पिछले 24 घंटे में 1206 लोगों की कोरोना से मौत , संक्रमितों के आंकड़े में फिर वृद्धि शुरू

नई दिल्ली । कोरोना काल अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन देश के लोगों ने एक बार फिर से लापरवही की हद करना शुरू कर दिया है । देश के पहाड़ी इलाकों से आ रही तस्वीरों पर नजर डालें , तो पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ दिखने लगी है । वहीं देश के अन्य बाजारों में भी भारी भीड़ दिखने लगी है । इस सब लापरवाही का ही नतीजा है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा फिर से डराने वाला है । सरकार की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में जहां देशभर में कोरोना के 42,766 नए मरीज मिले हैं, वहीं 1206 मरीजों की मौत हो गई । पिछले कुछ दिनों में कोरोना के घटते मामलों के बाद एकाएक यह इजाफा चेतावनी देने वाला है। 

मुंबई में फिर आफत शुरू

बता दें कि देश में एक बार फिर से महाराष्ट्र में नए मामले सामने आने लगे हैं । राज्य के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटे में 479 नए मरीज सामने आए हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटे में 14 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,803 हो गया है ।  

केरल में भी स्थिति खराब

देश में दूसरी लहर में कमी के बीच केरल में संक्रमण में वृद्धि है। शुक्रवार को, केरल ने 13,563 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले तीन दिनों की संख्या से कम है। हालांकि, पिछले शुक्रवार यह संख्या 12,095 थी, जो इस शुक्रवार को अधिक है। केरल में इस सप्ताह अब तक 65,345 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इसी दिनों के दौरान 60,234 संक्रमणों से 8.4% अधिक है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 8,992 नए मामले सामने आए। राज्य ने इस सप्ताह अब तक 42,822 मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले सप्ताह की संख्या के समान है। मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मेघालय में इस हफ्ते संक्रमण बढ़ रहा है।

लद्दाख में भी परेशानी शुरू

लद्दाख में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई। वहीं 15 मरीज संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए। फिलहाल राज्य में 131 एक्टिव केस हैं। इनमें 93 मामले लेह जिले और 38 कारगिल में हैं।


मिजोरम में ये है स्थिति

मिजोरम में शुक्रवार को 537 नए कोरोना मरीज मिले और दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस दौरान, 117 मरीज कोरोना हराकर अपने घर लौट गए। राज्य में फिलहाल 4,324 सक्रिय मामले हैं।  

80 फीसदी नए मामले 15 राज्यों से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में पिछले हफ्ते आए कोविड-19 के आधे से ज्यादा मामले दो राज्यों महाराष्ट्र (21%) और केरल (32%) से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यूके, रूस में हाल के दिनों में हुई संक्रमण में वृद्धि बताती है कि हमें अपनी ऐहतियात कम नहीं करनी। उन्होंने बताया कि भारत में सामने आ रहे 80 फीसदी नए मामले 15 राज्यों के 90 जिलों से हैं जो बताता है कि किन इलाकों में ध्यान देने की जरूरत है। इसमें महाराष्ट्र के 15, केरल के 14, तमिलनाडु के 12, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के 10- 10 जिले शामिल हैं।

गुजरात के कई शहरों से हटाया कर्फ्यू

आंकड़े पर गौर करें तो मिजोरम में शुक्रवार को 537 नए कोरोना मरीज मिले और दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई ।  इस दौरान, 117 मरीज कोरोना हराकर अपने घर लौट गए. राज्य में फिलहाल 4,324 सक्रिय मामले हैं । वहीं गुजरात (Gujarat) के कई शहरों में आज से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है । इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी गई है । 

Todays Beets: